वन्य जीव सप्ताह-विश्व हाथी दिवस धूम धाम से मनाया गया

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आज विश्व हाथी दिवस धूम धाम से मनाया गया. प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल व वन महकमे के आला अफसरों ने राजाजी की प्रिय हथिनी अरूंधती की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि वनं मंत्री उत्तराखण्ड, सुबोध उनियाल की उपरिथति में चीला वन परिसर में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्त्गत डब्ल०डब्ल०एफ० के प्रतिनिधी डा० अनिल कुमार सिंह द्वारा हाथी कोरीडोर कें महत्ता पर एवं राजाजी टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ पशुचिकित्सक डा० विवेकान्द सत्ती द्वारा चीला हाथी शिविर की विमिन्न गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा चीला हाथी शिविर में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय वन मंत्री द्वारा भारतीय रेलवे लोको पायलटों तथा उनके सहायकों को भी वन्य प्राणियों के सुरक्षा हेतु उनक विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया । कार्यक्रम में मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व जागरूकता के क्रम में रखे गये वाद-विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्य भारत शिक्षा मन्दिर से चयिनित छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भी सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों में जन सहाभगिता बढाने हेतु अपील की गयी। साथ ही मंत्री जी द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष में मानव क्षति के दौरान दी जाने वाली अनुग्रह राशि को छः लाख से बढाकर दस लाख किये जानेकी सराहना की। वन मत्री जी नेचीला हाथी शिविर कार्यरत कर्मचारियों की वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देनेपर प्रशंसा की तथा मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व को और अधिक सुदृढ करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में ओम प्रकाश जमदग्नि उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सहाकार परिषद, डा समीर सिंह, प्रमुख वन संरक्षक (HOF) उत्तराखण्ड, रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) । मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड धीरज पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, डा कोको रोसे, निदेशक / वन संरक्षक, राजाजी टाईगर रिजर्व स्वपनिल अनिरूद्द प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार, डब्लू०डब्लू०एफ० के प्रतिनिधी, रेलवे विभाग के कर्मचारी, दिव्य भारत शिक्षा मन्दिर के छात्र-छात्रों तथीं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।