हरिद्वार में पेयजल निगम की कार्यशैली से नाराज किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

हरिद्वार में पेयजल निगम की कार्यशैली से नाराज किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। अधिशासी अभियंता के ऑफिस पर धरना देने पहुंचे भारतीय किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने विभाग पर पानी कनेक्शन देने में लापरवाही करने और सड़कों को बेवजह नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर घर जल मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के खोद कर डाल दी गई है। लेकिन उन्हें भरने की सुध नहीं ली गई है। जबकि जिन इलाकों में लाइन डाली जा चुकी हैं वहां कई उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। धरने पर डटे किसानों को अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का शासन दिया।