विरोध प्रदर्शन लगातार जारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की गिरफ्तारी के विरोध में हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार जा पुतला फूंका और अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी वीआईपी को बचाना चाहती है। इसलिए तीन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस केस को बंद ठंडे बस्ते में डालकर बंद करने जा रही है। और विरोध करने वालो की आवाज को दबाने का काम भी किया जा रहा है। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी गिरफ्तार करके उनकी आवाज को दबाया गया लेकिन कांग्रेस इसे बिलकुल भी बर्दाश्त भी नहीं करेगी। इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है। कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करके उसे सजा नही दी जाती तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहेगा।












