
जहाँगीर मलिक
अपने आप को चकबन्दी लेखपाल बताकर पीड़ित प्रोपर्टी डीलर से जमीन दिलाने के नाम पर करोडों हड़पे,पीड़ित ने एसएसपी साहब से लगाई इंसाफ की गुहार
अपने आप को चकबंदी लेखपाल बताकर प्रोपर्टी डीलर से कई बीघा जमीन दिलाने के नाम पर करोडों हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित प्रोपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देते हुए दो लोगों के खिलापफ मामला दर्ज कराते हुए उसके पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले पर रानीपुर पुलिस का कहना हैं। कि अभी तक ऐसी कोई भी शिकायत हमारे पास नहीं पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी विस्थापित सुमन नगर निवासी प्रदीप चौधरी पुत्र रविन्द्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को तहरीर देते हुए शिकातय की हैं। कि वीरेंद्र और सोनू ने मिलकर मुझे 125 बीघा जमीन दिलवाने के नाम पर लगभग 3 करोड़ रुपये लिए हैं। जिनमें वीरेन्द्र ने अपने को पूरनपुर सल्लाहपुर का चकबंदी लेखपाल बताया है। दोनों ने मिलकर उसको विश्वास दिलाया था। कि हम तुम्हे किसानों की 125 बीघा जमीन इकठठी करके देंगे। इसके बदले में हम कमीशन लेंगे। दोनों की बातों पर विश्वास करते हुए प्रोपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी ने उनके खाते में आॅनलाइन पैसे डाल दिये और कुछ पैसा उन्हें नगद भी दिये गये। लेकिन दोनों ने उसको अभी तक जमीन नहीं दिलाई है। और पैसा वापस मांगने पर पीड़ित से चक्कर लगवाये जा रहे है। पीडित ने एसएसपी से दोनों के खिलापफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। कोतवाली रानीपुर एसएसआई विक्रम धामी के अनुसार अभी तक ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है।











