रायवाला
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों सहित राइका रायवाला व सत्येश्वरी देवी पब्लिक इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली। जिमे क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के पुत्र पियूष अग्रवाल ने प्रमुख आथिति के रूप रैली में शामिल हुए।
शनिवार को प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों सहित राइका रायवाला व सत्येश्वरी देवी पब्लिक इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली। जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के पुत्र पियूष अग्रवाल प्रमुख आथिति के रूप रैली में शामिल हुए। तिरंगा रैली हनुमान चौक से प्रारम्भ होकर शिव चौक, होशियारी मन्दिर, प्रतीतनगर डाण्डी, बनखण्डी मन्दिर मार्गव पुरानी पानी की टंकी होते हुए पुनः हनुमान चौक में रैली का समापन हुआ। इस दौरान रैली में मौजूद क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के काबीना मंत्री के पुत्र पियूष अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का 75वां दिवस मना रहा है और इस अवसर पर ज्ञात अज्ञात वीर अमर शहीदों को नमन कर उनके बलिदानों को याद किया जा रहा है। आज के दिन हर नागरिक भारतीय होने पर गर्व महसूस कार रहा है। इस मौके पर प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से आज देश के युवा वर्ग के अन्दर देश भक्ति की भावना का संचार हो रहा है। रैली में राजकीय इंटर कालेज रायवाला व सत्येश्वरी देवी पब्लिक इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित भारी तादात में ग्रामीणों ने भाग लिया। रैली में राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजयमल यादव, सत्येश्वरी देवी पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, महावीर सेमवाल, डीएस खंडेलवाल, पंचायत सदस्य सपना गोसाईं, अन्जु देवी, भागीरथी भट्ट, बसंती ढौंडियाल, पुष्पा नौटियाल, सुनीता कुकरेती, दुर्गा क्षेत्री, सुमन आर्य, अल्पना कंडवाल, अजय गिहार, ऋषिराम शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री एके सिंह, अजय साहू, मुकेश भट्ट, अंकित तिवाड़ी, अर्जुन धनगड़, करण मौर्य, अनिल डबराल, जीवा भण्डारी, प्रवीण चौहान आदि शामिल हुए।