आधा घंटे की बारिश से जलमग्न हुआ शहर-देखें वीडियो

गाडियो में धक्के मारते नजर स्थानीय निवासी, पेड़ टूटने की वजह से लगा लंबा जाम हरिद्वार

महज आधा घंटे की बारिश आंधी तूफान ने धर्मनगरी हरिद्वार में प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। तेज आंधी के साथ आधा घंटे हुई बारिश के चलते हरिद्वार शहर में कई स्थानों पर जहां जलभराव ने लोगों को जमकर रुलाया तो वहीं आंधी तूफान के चलते कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए, गनीमत यह रही कि आंधी तूफान बारिश के चलते आम जनमानस को कोई नुकसान वह कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ज्वालापुर कनखल रानीपुर के कई इलाकों में कई कई फिट जलभराव होने से लोगों को दो चार होना पड़ा। वहीं सड़कों की स्थिति भी तालाब के जैसी हो गई। आंधी तूफान के चलते पेड़ टूट कर बिजली के खंबे पर गिरने से शहर में बिजली की सप्लाई भी कई जगह बंद हो गई है। वही हरिद्वार का हृदय कहा जाने वाला रानीपुर मोड़ में इतना पानी था की कई लोगों की गाड़ियां भी बंद हो गई और जलभराव के कारण बंद हुई कारों को धक्के लगाकर बाहर निकालना पड़ा वही कुछ स्थानीय निवासी अपनी अपनी गाड़ियां मोड़ कर वापस जाने लगे स्थानीय लोगों का कहना है। कि आधा घंटा हुई इस बारिश की वजह से हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है। की गाड़ी निकालना मुश्किल हो रहा है। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए । ताकि इस जलभराव की समस्या से बचा जा सके।