एसएसपी कार्यालय में गजराज की दस्तक तोड़ा पेड़ और दीवार
गुरुवार देर रात्रि को एक हाथी ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंच गया। जहां हाथी ने ना केवल एसएसपी कार्यालय की बाउंड्री तोड़ दी साथ ही कार्यालय में लगे पीपल के पत्तों की छाल को भी खूब मजे से खाया। आपको बता दें हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं। जिससे अक्सर वन्य जीव और मानव टकराव की स्थिति बन जाती है। ताजा मामला हरिद्वार की पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय का हैं। जहाँ गुरुवार देर रात्रि करीब 2 से 3 बजे के आसपास एक हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से निकलकर एसएसपी कार्यालय आ गया जहां हाथी द्वारा एसएसपी कार्यालय में अंदर जाने के लिए उसकी बाउंड्री को तोड़ दिया और उसके बाद कार्यालय की परिसीमा में खड़े पीपल के पत्तों और छाल को खाया और पूरे पेड़ को तोड़ कर चला गया। गनीमत यह रही कि हाथी के आने से किसी प्रकार के वन्यजीव मानव टकराव की स्थिति नहीं बनी।