काला जादू दिखाने की आड में लोगों को परोसा जा रहा अश्लील डांस वीडियो हुआ वायरल

पिरान कलियर के बेडपुर चौक के पास एक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो फूहड़ता और अश्लीलता परोसी जाने को लेकर चर्चाओं में है। दिन ढलने के बाद मेले में छोटे छोटे बच्चों और युवाओं को काले जादू के नाम पर बार बालाओं का अश्लील नृत्य परोसा जा रहा है। क्षेत्र के सम्मानित लोग इस बात की चिंता जाहिर कर रहे है। की कही अश्लीलता क्षेत्र में शांति को भंग न कर दे। लेकिन इस खबर से प्रशासन ओर पुलिस बेखबर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक एक ठेकेदार ने शेरपुर चौक के पास एक स्थान पर पहली बार मेले का आयोजन कर स्टॉल लगाए हैं। काले जादू की आड़ में टेंटो के भीतर बार बालाओं को नचाया जा रहा है। और अर्धनग्न बार बालाओं का भौंडा और अश्लील नृत्य क्षेत्र के युवाओं के साथ छोटे छोटे बच्चो को अभी आकर्षित कर रहा है। युवा और बच्चे काले जादू के नाम पर टेंटो के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। और अश्लील और भौंडा नृत्य देख रहे हैं। अब सवाल उठता है। क्या इस तरह के मेले को अनुमति है। या नही है। ओर अगर अनुमति नही दी गई है। तो प्रशासन ओर पुलिस इन पर कार्रवाई क्यो नही कर रहे हैं।