हरिद्वार
कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फिर से प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिवमूर्ति तिराहे से लेकर हर की पौड़ी भीमगोड़ा तक दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण पर जमकर जेसीबी बरसाई गई। इस दौरान प्रशासन और दुकानदारों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली मगर प्रशासन ने किसी की भी नही सुनी। जेसीबी से दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और चेतावनी दी गई अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने से पहले व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन फिर भी कई लोगो ने सड़को के किनारे बने नाले पर अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। इसलिए उन लोगो का सामान भी जब्त किया जा रहा है और आगे भी हरिद्वार में अतिक्रमण को हटाने का ये अभियान जारी रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी है जो भी व्यापारी दोबारा से अतिक्रमण करेगा उसकी दुकान को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। कावड़ मेला को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है इस बार कम से कम तीन से चार करोड़ कांवरिया हरिद्वार में आएगा उसी को लेकर यह अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है