जहाँगीर मलिक
हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार पर मेयर अनीता शर्मा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कोंग्रेसियो ने हरिद्वार पीडब्लूडी कार्यालय का घेराव किया और पीडब्लूडी कार्यालय के अंदर घुसकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि कई बार पत्र लिखने के बावजूद पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता ने शहर में पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। जबकि सरकार के दबाव में अनावश्यक पुलिया का निर्माण करा दिया। मेयर अनीता शर्मा ने साफ़ तौर से चेतावनी दी है। यदि अधिकारी उनकी माँगो को पूरा नहीं करते तो वे इसी तरह धरने पर बैठी रहेंगी। वही कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मेयर होने के नाते बीजेपी सरकार दबाव में, अधिकारी मेयर अनीता शर्मा को तंग कर रहे है। मेयर को जनता ने चुना है। और मेयर का अपमान हरिद्वार की जनता का अपमान है।