कोरोना को लेकर मेला हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई मॉक ड्रिल
हरिद्वार
कोविड-19 के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। जिसको लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के राजकीय मेला चिकित्सालय कॉविड 19 चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल की गई और दवाइयों से लेकर आईसीयू बेड वेंटिलेटर तक सारी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद गई।
कोविड-19 के नए कोरोना से लड़ने के लिए 60 बेड का कोविड-19 चिकित्सालय तैयार किया गया है। जिसमें 9 बेड आईसीयू और 51 बेड ऑक्सीजन के है। कोविड-19 चिकित्सालय के डॉक्टरों का कहना है। अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं एक सही है। 60 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है। हम पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही हॉस्पिटल के पास दो ऑक्सीजन प्लांट है। जो ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल को देंगे वही ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त मात्रा में हमारे पास है। साथ ही दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में है। पहले से ही आरटीपीसीआर के टेस्ट लगातार हॉस्पिटल में किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ने जनता से अपील की है। जिन लोगों को नजला खांसी जुखाम बुखार की शिकायत हो वह एक बार जरूर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।












