रिहायशी इलाके से गुलदार का कुत्ते के बच्चे को उठाकर ले जाते वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार जारी है। हरिद्वार के सूखी नदी क्षेत्र में बीते देर रात गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बनाया और वापस जंगल की और चला गया। गुलदार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गुलदार सूखी नदी से लगे रिहायशी इलाके में रात के अंधेरे में कुत्ते को उठाकर ले जाते हुए दिख रहा है। हरिद्वार की सुखी नदी का यह क्षेत्र शिवालिक पर्वत मालाओं से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र की नदी शिवालिक पर्वत मालाओं से निकल के आती है। जिसके सहारे कई जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर लेते हैं। उसी के चलते बीती देर रात गुलदार की दस्तक उतरी हरिद्वार की सूखी नदी क्षेत्र में दिखाई दी जिसमें गुलदार एक कुत्ते को अपना शिकार बना कर ले जाता हुआ साफ नजर आ रहा है। यह वीडियो कुछ स्थानीय नागरिकों के द्वारा बनाया गया है। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व रेंज के रेंजर विजय सैनी ने बताया यह मामला सूखी नदी के पास का है। क्योंकि यह सुखी नदी राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलती है। और यह मामला सुखी नदी से लगे हुए जंगल का हैं। यहां से यह गुलदार बाहर निकला है। क्योंकि यह क्षेत्र खुला क्षेत्र है। और आबादी से लगता हुआ क्षेत्र है। वहां से यह गुलदार बाहर निकला और वीडियो में दिखाई दे रहा है। की गली मोहल्लों में जो कुत्ते रात को घूमते रहते हैं। तो वही गुलदार ने रात्रि को कुत्ते के बच्चे को पकड़ा और उसको उठाकर गुलदार जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई भी दे रहा है। वही स्थानीय लोगों के द्वारा फोन कर जानकारी भी दी गई हम लोगों को तो हमारी टीम तुरंत वहां पहुंची लेकिन तब तक गुलदार जंगल में जा चुका था। लेकिन लोगों में डर का माहौल रहता है। तो उसको लेकर के जो हमारा रेलवे ट्रैक है। जो आबादी क्षेत्र से होकर गुजरता है। वहां पर हमारी परमानेंट 2 टीम रात को गश्त करती है। दोनों टीम अलर्ट मोड पर डाल रखी है। अगर ऐसी कोई भी घटना हो तो तत्काल मौके पर जाकर के उस घटना पर कार्रवाई करनी है। इसके अतिरिक्त भी हमने एक टीम परमानेंट रात को अलग से लगाई कि जितने भी जंगल से लगते हुए मोहल्ले हैं रात को जाकर के गली मोहल्लों में घूमेगी और सीमांत क्षेत्र में अगर कोई हाथी गुलदार ऐसा कोई प्रकरण होता है तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही हमने जो भी क्षेत्रीय प्रतिनिधि है जो भी क्षेत्र के नामचीन लोग हैं जो वहां रहते हैं उन सब को भी हमने अपने नंबर दे रखे हैं कोई भी ऐसी कोई समस्या हो तत्काल आप हमें फोन करेंगे और हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी फिलहाल गस्त तो बड़ी हुई है और आगे और भी बढ़ाई जाएगी दूसरी बात रही पिंजरे की तो यदि हमें लगता है गुलदार बार-बार बाहर आ रहा है तो बिल्कुल वास्तव में यह कदम उठाना पड़ेगा और पिंजरा लगाकर के गुलदार को रेस्क्यू करना पड़ेगा।












