ग्राम हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर रेंज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायवाला


सोमवार को हरिपुरकालां की ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज कार्यालय पहुँच कर वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र गिरी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय लोगों के लिए सुखी नदी से होकर गुजरने वाले पुराने रास्ते को खोलने की मांग की गई है। उन्होंने दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता देने की बात की है। उपरोक्त रास्ता खुलने से ग्रामीणों को लगभग चार किमी रास्ता कम तय करना पड़ेगा।
इसके अलावा उन्होंने राजाजी पार्क से सटे भगतसिंह कालोनी व पाल बस्ती में गुलदार की आवाजाही रोकने की मांग भी की है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गुलदार मवेशियों को निशाना बना रहा है लेकिन इससे इंसानों को भी खतरा पैदा हो रहा है। रेंजर महेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में डायरी गश्त के लिए वन कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रास्ते की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, उपप्रधान मनोज शर्मा, इको विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ग्वाड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, पंचायत सदस्य मृदुला गौनियल, शिवानी गोस्वामी, पूजा तिवारी, पूनम पाल, सुंदर लाल गौड़, अजय पटेल, अशोक रयाल आदि उपस्थित थे।