जिला कारागार में हुआ भगवान श्री कृष्ण का जन्म

कैदियों ने किया कृष्ण लीला का मंचन

हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में भी पूरी देश की तरह जन्माष्टमी की इन दिनों रौनक लगी हुई है. जिस तरह श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था उसी जन्माष्टमी के उत्सव पर श्री कृष्णा जन्म हुआ है

दरअसल हरिद्वार की जिला कारागार में सभी कैदी मिलजुल कर जन्माष्टमी मना रहे हैं. हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार जेल में जन्माष्टमी के तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ था जिसका आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन समापन हुआ।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जन्माष्टमी पर्व को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया है. मनोज आर्य ने बताया शुक्रवार को कंस जन्म से लेकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के कार्यक्रम का मंचन किया गया. रंगमंच पर अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम को सफल और बनाने के लिए बंदी पिछले कई दिनों से पात्रों की रिहर्सल में जुटे हुए थे

इसमें सभी कैदी अपनी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है. मंचन में शिव तांडव, कंस के दरबार नितक्रिया का नित्य किया गया. मनोज आर्य ने बताया कृष्ण भगवान की विभिन्न लीलाओं का 3 दिन मंच के माध्यम से वर्णन किया गया . जिसमें कैदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए है ।

वही मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रआनंद सरस्वती ने कहा कि जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को जिला कारागार में मनाना और हमारी संस्कृति को जिला कारागार में बंद कैदियों को बताना ओर धर्म का प्रचार प्रसार करना बहुत ही अदभुत है हमारी संस्कृति से जेल में बंद कैदी अपनी मानसिकता को बदल सकते है और नए जीवन भगवान से शमा मांगकर सुरुवात कर सकते है।

बाइट:- स्वामी यतींद्रआनंद सरस्वती महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा