जीएसटी सर्वे को लेकर हरिद्वार के सभी व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जीएसटी सर्वे को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर में चल रहे जीएसटी विभाग के द्वारा जीएसटी सर्वे को लेकर ओर अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर का कहना है कि आज शहर व्यापार मंडल के द्वारा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम दिया है हमारी मांग है कि जीएसटी को लिमिट में रखा जाए और जीएसटी विभाग जिस तरह अचानक से कार्यवाही कर रहा है वह ठीक नहीं है व्यापारियों द्वारा संगठन बनाए गए हैं पहले एक बार संगठन से बात की जाए हमारी मांगे की यदि जीएसटी विभाग कोई कार्यवाही करता है तो किसी ना किसी व्यापार मंडल को साथ में लेकर कार्रवाई करें।

वहीं राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से सर्वे और निरीक्षण के लिए करीब दस हजार फर्मों को चिन्हित किया गया है। जिनकी जांच लगातार जारी है।