ट्वीट के बाद हरीश रावत ने क्या कहा-देखें वीडियो

हरिद्वार ब्यूरो

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता हरीश रावत के बगावती सुर वाले ट्वीट पर हंगामा मचा हुआ है। हालांकि हरीश रावत इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिये हैं। हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने मीडिया के सवालों के जवाब में बस इतना ही कहा कि ‘कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा। जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते उत्तराखंड पर लुटाए जा’। पार्टी हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए हरीश रावत हरिद्वार में समर्थकों से मिले इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि भी दी।