ठेकेदार प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या-गिरफ्तार

रायवाला

ग्राम खाण्ड रायवाला में ठेकेदार प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के जुर्म में पुलिस ने मृतक कि पत्नी व ठेकेदार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे माननीय न्यायलय में पेस कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मृतक के भाई जितेन्द्र नेगी निवासी खांड गांव ने 10 मई की रात्रि को अपने भाई दीपक नेगी उम्र 34 वर्ष पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी ग्राम खाण्ड रायवाला, देहरादून की अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने के संवध मे अपनी भाभी अमिता व उसके ठेकेदार प्रेमी सतेन्द्र नेगी पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना रायवाला में धारा 302 के तहत बनाम सतेन्द्र नेगी व अमिता दर्ज करवाया गया था।मुकदमें की विवेचना स्वयं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी थाना रायवाला द्वारा की गयी।

मृतक के भाई जितेंद्र सिंह नेगी द्वारा दी गयी शिकायत के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा पुलिस-उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेयजय खंडूरी,पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल को उपरोक्त प्रकरण के संबंध मे अवगत कराया गया ।

एसओजी देहात को उपरोक्त सम्बन्ध में आरोपियों के सीडीआर व घटना के समय की लोकेशन के संबंध मे जानकारी उपलव्ध कराने हेतु कहा गया।
चूंकि मृतक दीपक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो में हुई थी। जिसमे रायवाला पुलिस द्वारा पूर्व मे ही 11 मई को मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया गया था, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलव्ध होने पर डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट मे भी मृतक की मृत्यु गला दबाकर दम घुटने के कारण होने की संदिग्धता जाहिर की गयी है।

एसओजी द्वारा उपलब्ध करायी गयी लोकेशन व सीडीआर रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि एफ.आई.आर. मे नामजद पत्नी अमिता व ठेकेदार प्रेमी सतेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपने प्रेम प्रसंग का पता चलने व मृतक दीपक द्वारा उसका विरोध करने पर चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी।पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया। घटना वाले दिन अभियुक्त सतेन्द्र नेगी अमिता नेगी के साथ उसके कमरे मे था। इस बीच दीपक नेगी के जागने के कारण सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी द्वारा एक राय होकर चुनरी से दीपक नेगी का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे बैड पर लिटा दिया । अभियुक्त सतेन्द्र नेगी के घटनास्थल से चले जाने के बाद अमिता नेगी द्वारा परिजनों को दीपक नेगी को हार्टअटैक आने की झूठी सूचना देकर वास्तविक तथ्यो को छिपाया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा कम समय में हत्यारोपितों को जेल भेजे जाने पर रायवाला पुलिस की कार्य शैली की तारीफ करते हुए ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी सहित मामले की जाँच में शामिल समस्त अधिकारिकरियों व कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
जाँच टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी,
उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत
काँस्टेबल एसओजी नवनीत सिंह नेगी,
काँस्टेबल दिनेश महर, प्रदीप गिर, राजीव कुमार, कुलदीप सिंह, विनोद सिंह व महिला काँस्टेबल गीता शामिल थे।