देव नगरी का उभरता हुआ सितारा है ऋषभ पाठक

हरिद्वार/दिल्ली

देव नगरी का उभरता हुआ सितारा ऋषभ पाठक कर रहा है फिल्म जगत में हरिद्वार का नाम लगातार रोशन

भीमगोडा हरिद्वार निवासी ऋषभ पाठक जो पिछले कई वर्षों से हरिद्वार से बाहर जाकर अपने करियर की तलाश में मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में संघर्ष कर रहा हैं वह लगातार हरिद्वार का नाम रोशन कर रहा हैं !

ऋषभ का हाल ही में बतौर एक्टर एल्बम सॉन्ग इजाजत है नहीं हमको” रिलीज हुआ है। यू ट्यूब के सांग्स बास्केट (songs basket) चैनल से रिलीज़ हुए इस सॉंग में ऋषभ पाठक का अभिनय देखते बनता है। काइजन क्राफ़्ट फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट (Kaizen Kraft Films And Entertainment) द्वारा बनाये इस गाने को लिखा है आनंद सिंह ने तथा छायांकन किया है प्रत्युष त्यागी ने, एवं गौरव शर्मा ने इसका निर्देशन किया है ।दर्शकों को ये सॉंग काफी पसंद आ रहा है!
ऋषभ इससे पहले ये है मोहब्बतें, फियर फ़ाइल्स, “सावधान इंडिया” जैसे टेलीविजन सीरियल में भी मुख्य भूमिका में अपनी एक्टिंग का हुनर बिखेरते नजर आया हैं, साथ ही पूर्व में उनके दो सॉन्ग “करीब आना” , रूबरू तो आ एवं एक हरियाणवी सॉन्ग “नाड़ा” मे बतौर एक्टर काम किया है जो बहुत लोकप्रिय रहा और दर्शकों ने उसको काफी देखा और सराहा!

ऋषभ पाठक से ख़ास बात चीत में बताया कि वह शीघ्र ही कई सारे अन्य प्रोजेक्ट में भी दिखेंगे । उनका अगला कदम OTT चैनल्स की तरफ़ है ।