जहाँगीर मलिक
धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले यात्री लगा रहे तीर्थो की मर्यादा पर बट्टा।
उत्पाती धर्म की दुहाई देने वाले कुकर्मी हरिद्वार में माँ गंगा के घाटो पर कर रहे खुलेआम शराब का सेवन।
ताजा तस्वीरे हरिद्वार के बैरागी कैम्प स्थित ठोकर नं.17 से आई सामने।
यहां हरयाणा से आए यात्री गंगा किनारे बैठ बेफिक्री से कर रहे मास मदिरा का सेवन।
स्थानीय लोगो ने शराब का सेवन करने वाले यात्रियों की बनाई वीडियो।
इन यात्रियों को पुलिस का भी नही कोई खौफ पुलिस नही दे रही इस और ध्यान।
अनलॉक में माँ गंगा में तीर्थ श्रद्धालु देश के अन्य राज्य के तीर्थ यात्री अपने पूर्वजों की अस्थि विसर्जन के लिए आ रहे हरिद्वार।