नशे के खिलाफ चल रहा अनशन पुलिस प्रशासन ने कराया समाप्त मानी सारी मांगे

हरिद्वार

नशे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति मंच के बैनर तले युवाओं का पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिशवरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता और एस डी एम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी और सीओ सिटी द्वारा जूस पीला कर अनशन को समाप्त कराया गया। हरिद्वार में नशे की रोकथाम के लिए अनशन पर बैठे युवाओं की 8 सूत्री मांगो को जिला प्रशासन ने मान लिया है। 8 सूत्रीय मांगों में अवैध शराब, चरस, गांजा, अफीम की धर्मनगरी में जिस तरह खुले आम बिक्री हो रही है। पुलिस की लाख कार्रवाई के बाद भी नशीले पदार्थों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहीं हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की 24 तारिक से युवा जागृति मंच के लोग नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे। वहीं जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करेगा। वही एसपी सिटी ने बताया की नशे के खिलाफ एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है। जिसके द्वारा हरिद्वार शहर में कार्रवाई भी की जा रही है। हमारे द्वारा लगातार शराब स्मैक सुल्फा गांजा इन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और अभी तक 45 से ज्यादा नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है और आगे भी यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी आज भी हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है और आगे ड्रग्स इंस्पेक्टर के साथ मिलकर हमारी पुलिस टीम काम कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी लगातार ऐसे ही जारी रहेगी।