नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का मिल रहा समर्थन
नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी लगातार जारी है। अनशन पर बैठे युवाओं को रोजाना संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई होने तक युवा आमरण अनशन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। हरिद्वार शहर में नशे के कारोबार का दायरा बड़े स्तर पर दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन नशे के चलते कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हो रहे है। नशे के कारण लोगों के परिवार बिखर रहे हैं। नशे की लत में पड़ कर युवा अपना भविष्य अंधकार में धकेल रहे हैं। इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति तत्पर नहीं दिख रहा है। इस कारण मजबूरन युवाओं को नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। इसके साथ ही परशुराम अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी जी , महंत दुर्गादास जी , महंत विषणु दास जी , महंत प्रेमदास जी साथ अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी साथियों सहित आंदोलन को समर्थन दिया। सहयोगियों में मुख्य रूप से दीपक गौमियाल राजेश अग्निहोत्री प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, जयप्रकाश, सतपाल सिंह, नितिन करनवाल, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज, आँशु मालिक, बंटी, विशाल भारद्वाज, आदित्य तोमर, नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान, मोनू राठी, तुषार, सचिन गौतम, मोनू गुज्जर, श्रेय प्रधान, विकास प्रधान, सचिन शर्मा, मौजूद है












