हरिद्वार
पंतद्वीप मे नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे कूड़ा घर का स्थानीय लोगो ने किया विरोध
नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि उत्तरी हरिद्वार का सारा कूड़ा इसी कूड़ा घर मे डाला जायेगा।
स्थानीय लोगो का कहना है कि गंगा किनारे कूड़ा घर नहीं बनने दिया जायेगा यहाँ तीन तरफ सडक है और दिन रात लोगो का आना जाना इसी सडक से होता है
सभी प्रकार के मेले भी यही पर लगते है
कूड़ा घर बना रहे ठेकेदार का कहना है कि नगर निगम की बैठक मे प्रस्ताव पास हुआ है लेकिन स्थानीय पार्षद कैलाश भट्ट का कहना है कि निगम मे कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है
यहाँ के लोग चाहते है कि यहाँ जो ढांचा तैयार किया जा रहा है उसमे गरीब लोगो के लिए रैन बसेरा बना दिया जाय जिस से यात्रियों और बेघर लोगो को राहत मिल सके
लोगो ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस प्रदर्शन मे सभी पार्टियों के लोग और सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
समाज वादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि इस प्रकार कूड़ा घर का हम विरोध करते है इस कार्य को रुकवाने के लिए हम लोग जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त नगर निगम से वार्ता कर ज्ञापन सौंपगे।
सामजिक कार्यकर्त्ता एवं कॉग्रेस नेता बादल गोस्वामी का कहना है कि यहाँ पर मेला लगता है और साथ मे ही प्रत्येक वर्ष दशहरा का मेला भी लगता है इस लिए यहाँ कूड़ा घर नहीं बनना चाहिए
मुख्य रूप से लोग उपस्थित रहे सुमित तिवारी महानगर अध्यक्ष समाज वादी पार्टी, अनिकेत गिरी अध्यक्ष माँ गंगा समाज सेवा समिति, आकाश गुप्ता, आशीष कुमार, अमन तोमर, सर्वेश, राम सिंह, बादल गोस्वामी, सुनील गुलाटी, अरविन्द कुमार, रवि कम्बोज, नरेंदर कुमार, मोहन गिरी, संदीप चौधरी, हरिद्वारी लाल, सुभाष अदलखा, आदित्य चौहान, मनोज निषाद, अभिषेक गिरी, जे के गुप्ता, मोहित गिरी, नवीन शर्मा, राज कुमार अग्रवाल समझ सेवी, शुभम जोशी, अर्चित चौहान, आशु गोपाल, गंगा गिरी, प्रभाकर शर्मा, प्रशांत शर्मा, सुभाष चंद, वेदांत उपाध्य, अभिषेक राणा आदि लोग उपस्थित रहे।












