पथरी शराब कांड मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

हरिद्वार

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में प्रधान प्रत्याशी पति को गिरफ्तार किया है । रविवार को एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र रावत ने बताया कि मामले में अब तक 8 मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए प्रधान प्रत्याशी बबली के पति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिजेंद्र गांव में झोलाछाप डॉक्टर का काम करता है और खुद ही शराब बना कर चुनाव में लोगों को पिला रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को छापेमारी में आरोपी के पास से 35 लीटर शराब मिली है इसके अलावा शराब बनाने के इक्यूमेंट भी बरामद हुए है। एसएसपी ने बताया कि कल की घटना में7कुल मौत हुई थी और आज एक मौत हुयी है जबकि दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है। एक को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है
इस पूरे प्रकरण में अभी भी बीमार लोगो का मिलना जारी है फूल गढ़ और शिवगढ़ गांव को प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया पूरे गांव सन्नाटा पसरा है गांव में एस डी एम पूरण सिंह राणा द्वरा लगातार अनाउंस मेन्ट किया जा रहा है कि यदि किसी भी घर मे किसी की तबियत खराब है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे और गांव में एक मेडिकल केम्प भी प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है जिस से लोगो को प्राथमिक चिकित्सा मिल सके ।
पुलिस अधिकारी घर घर जा कर तलाशी अभियान चला रही है और लोगों को सुझाव भी दे रही है कि अगर घर मे कही कोई शराब या कोई नशे की चीज मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ।

गांव में अभी भी दहशत का माहौल है और खास कर महिलाये बहुत गुस्से में है महिलाओं का कहना है कि चुनाव में शराब हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए जिस से लोगों के घर बर्बाद होने से बच सके ।