पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के मासूम बच्चे पर किया हमला बच्चा गंभीर रूप से घायल

पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के मासूम बच्चे पर किया हमला बच्चा गंभीर रूप से घायल कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

पिटबुल कुत्ते का आतंक अब हरिद्वार में भी देखने को मिला रहा है। हरिद्वार के कनखल स्थित मिश्रा गार्डन में बुआ के घर आए 9 साल के ज्योतिर गुप्ता को बेरहमी से पिटबुल कुत्ते ने हमला करके शरीर पर 3 जगह काट लिया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी मरहम पट्टी कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के शरीर में तीन जगह काटने के निशान है। जिसमे से पिटबुल कुत्ते ने मासूम बच्चे के हाथ से मास भी उखाड़ लिया है। जिसके पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया है। और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही बच्चे के पिता ने कनखल पुलिस को पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी। वही पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पिटबुल कुत्ते के मालिक शुभम राम चंदवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। और बच्चा इस घटना से सहमा हुआ है। कॉलोनी में भी अब सन्नाटा छा गया है। और परिजन अपने बच्चों को बाहर ना निकालने की हिदायत दे रहे है। बच्चे के पिता विशाल गुप्ता का कहना है। की कुत्ते के मालिक द्वारा हमसे कोई माफी नहीं मांगी गई है। और भविष्य में इस तरह की घटना किसी बच्चे के साथ ना हो उसके लिए मेरे द्वारा प्रशासन से पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ उचित करवाई करने की मांग की गई है। वही सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कुत्ते के मालिक पर उचित करवाई करने की बात कही है । सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया शुभम नाम के व्यक्ति जो कनखल के मिश्रा गार्डन में रहते हैं। उन्होंने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है एक 9 साल का बच्चा है जिसको उसके द्वारा काट लिया गया है तो उसमें बच्चे को गंभीर चोट आई है इस संबंध में बच्चे के पिता ने तहरीर दी थाना कनखल में उसमें धारा 289 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है शुभम के विरुद्ध उसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।