पूर्व में हुई परीक्षा एई और जेई मामले में 9 लोगो पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार

एंकर :- पटवारी पेपर लीक मामले के बाद अब लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई ए ई और जेई की परीक्षा भी लीक होने के सबूत मिले हैं सबूतों के आधार पर एसआईटी ने लोक सेवा आयोग के दो अनुभाग अधिकारियों सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटवारी पेपर लीक मामले में जिस सेक्शन ऑफिसर संजीव चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया था उसी संजीव चतुर्वेदी ने आयोग के दूसरे सेक्शन ऑफिसर संजीव कुमार के साथ मिलकर ए ई और जेई का परीक्षा पेपर भी लीक किया था। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह का कहना है परीक्षा के संदर्भ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कुछ शिकायतें मिली थी जिसकी जांच मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार एसआईटी को सौंपी गई थी। जिसके उपरांत थाना कनखल में ए ई और जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।