प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज ने 100 टीबी मरीजों को अडॉप्ट करके बांटा पोषाहार हरिद्वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबी मुक्त बनाने के तहत चलाए जा रहे अभियान में आज हरिद्वार के संत भी शामिल हो गए हरिद्वार के संतो ने भी इस अभियान को सफल बनाने और देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान को अपनाते हुए अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने आज ऐसे 100 टीबी मरीजों को अडॉप्ट किया है। और मरीजों को पोषाहार भी वितरित किया है। यह पोषाहार उनको हर महीने उपलब्ध कराया जाएगा और इन मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क दवाइयों को भी टीबी से मुक्त होने तक खाते रहने के लिए दिया जाएगा जिला क्षय रोग विभाग के संयोजन में मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है। कि हमारा टीबी मुक्त भारत का मिशन शुरू हुआ है। और इस मिशन में हमारे उत्तराखंड के अधिकारीयों का यह प्रयास है। कि उत्तराखंड को सबसे पहले टीबी मुक्त करना है। और टीबी की दवाई सरकार द्वारा निशुल्क दी जाती है। परंतु इनका जो खाने पीने का सामान है। दाल और प्रोटीन युक्त जो समान है। मूंगफली है वह नहीं मिल पाती हैं। उसके लिए हरिद्वार में जो संत महात्मा है। और संस्थाएं हैं। सभी लोग आगे आए और टीबी मित्र बनाएं अपना एक टीबी मित्र बनाएं, आपने देखा होगा जैसे पुलिस मित्र होते हैं। उसी तरह से हमने अभियान छेड़ा है। कि हम टीबी मित्र बनाएं और जो भी इनको सामान चाहिए दाल मूंगफली आदि प्रोटीन युक्त वह उपलब्ध कराएं ताकि ये जल्दी से ठीक हो जाएं और हमारा अभियान जो 2025 में पूरे भारत को टीबी मुक्त करने का है। वह सफल हो सके ,आज हमने 100 टीबी मरीजों को अडॉप्ट किया है। और आगे भी जितनी हमारे संस्थाएं हैं। सभी प्रयास करेंगे और मरीजों को भी गोद लेंगे, इन सभी मरीजों को मूंग की दाल है। चने की दाल है। मूंगफली है। आटा चावल जो भी पोषाहार होता है। दिया गया है। यह पोषाहार 6 माह से 3 साल तक इनको दिया जाएगा। इनको पूरा राशन दिया जाएगा और इनको हर महीने यह चीजें दी जाएंगी और इसका जो नियम है। 6 महीने से 3 साल तक दिया जाएगा ताकि यह स्वस्थ हो जाएं और टीबी इनसे दूर हो जाए और यह टीबी मुक्त हो जाएं।

डॉ राजेश कुमार सिंह का कहना है। कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज महाराज जी द्वारा 100 मरीजों को गोद लिया गया है। जो प्रधानमंत्री की कल्पना है। कि हम जन सहभागिता बढ़ाएं जितने जनप्रतिनिधि हैं। जितने संस्थान हैं। जनप्रतिनिधि हो चाहे वह पत्रकार बंधु ही क्यों ना वह भी एक मरीज को गोद ले सकते हैं। गोद लेने का परपज है। उस मरीज से हमारी आत्मीयता जुड़ेगी वह दवा नहीं छोड़ेगा और क्षय रोग की पूरी दवा कर लेगा और उसको हम पोषाहार किट भी दे देते हैं। तो वह मरीज स्वस्थ हो जाएगा यह सबको पता है अगर दवा नहीं चलेगी तो रोग फैलता है।