कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में समर्पित व मजबूत कार्यकर्ताओ की अनदेखी कर पैराशूट व अन्य दलों को छोड़कर आये प्रत्यशियों को प्राथमिकता दिए जाने से कांग्रेस में बगावत की आग अभी भी सुलग रही है और कार्यकर्ताओं में बेहद असंतोष दिख रहा है। कांग्रेस के बड़े युवा गुर्जर नेता प्रमोद खारी के साथ कांग्रेस ने टिकट का आश्वासन देकर भी टिकट नही दिया जिससे खारी के समर्थकों में अभी भी बेहद नाराजगी है। प्रमोद खारी हरिद्वार की लक्सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार थे। मगर कांग्रेस के राज्य के बड़े नेता और कांग्रेस हाई कमान आखिर वक्त तक खारी को आश्वासन देता रहा मगर एन वक्त पर बसपा छोड़कर आये अंतरिक्ष सैनी को कांग्रेस ने लक्सर सीट से उम्मीदवार बना दिया। कांग्रेस के इस फैसले से खारी और उनके समर्थंक खुद को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रहे है। प्रमोद खारी की कांग्रेस के प्रभावशाली युवा नेताओं में गिनती होती है। साफ सुथरी छवि वाले संघर्षशील नेता प्रमोद खारी की कार्यकुशलता और पार्टी के प्रति समर्पण के कांग्रेस के बड़े नेता भी कायल है। पिछले 20 सालों से अधिक समय से कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहे प्रमोद अबकी बार फिर से अपने साथ हुए धोखे से बेहद नाराज है। बार बार की अनदेखी के खफा प्रमोद खारी का कहना है। कि कांग्रेस हमेशा से ही अपने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओ के साथ छल करती रही है। जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेताओ ने अपने निजी स्वार्थों के लिए सीटों पर बाहरी और कमजोर लोगों को टिकट दिए है। उसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। खारी ने कांग्रेस नेताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इनकी ऐसी क्या मजबूरी थी जो स्थानीय मजबूत और समर्पित कार्यकर्ताओ को छोड़कर बाहरी और कमजोर लोगो को टिकट दिए गए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की आधा दर्जन से अधिक सीटों पर गुर्जर समाज के मतदाताओं का खासा प्रभाव है। और इस बार गुर्जर समाज अपनी अनदेखी किये जाने से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद टिकट काटे जाने से आहत है। और अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर रहे है। जल्द ही वह एक दो दिन में ही अपने अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा की 20- 30 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे लोगो की अनदेखी इस बार कांग्रेस को बहुत भारी पड़ने वाली है। आपको बता दें 11 विधानसभाओं में से चार सीटों पर गुर्जर समाज का खासा प्रभाव है और कांग्रेस पार्टी के इस फैसले से सारा गुर्जर समाज नाराज है अब देखना होगा प्रमोद खारी और उनके गुर्जर समाज के लोगों का अगला स्टैंड क्या होता है।