उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है
जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश जारी है
बारिश और बर्फबारी से जिले में तापमान काफी गिर गया है।
गंगोत्री धाम सहित हर्षिल,सुक्खी,मुखबा,धराली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी लगातार हो रही है चारों ओर सफेद चादर दिखाई दे रही है
भैरोंघाटी में बी आर ओ कैम्प सहित नेगलोंग घाटी बर्फ से लदालद हो गयी हैं। देर रात से हो रही बर्फबारी से बी आर ओ कैम्प व आस पास के इलाकों में करीब आधा फिट बर्फ जम गई है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो गया हैं रास्ता खोलने में बी आर ओ की टीम प्रयास कर रही है