भारतीय जनता पार्टी जन विरोधी दलित विरोधी सफाई मजदूर विरोधी है – वीरेंदर श्रमिक 

 

हरिद्वार

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव वीरेंद्रश्रमिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी दलित विरोधी सफाई मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में आलोचना की श्रमिक ने कहा सदियों से उपेक्षित एक ऐसा वर्ग जो कि नित्य प्रतिदिन सारे समाज को स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है लेकिन आज उसी समाज के हक अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है हमारे समाज का ऐसा ताना-बाना है या श्रम करने वाले को समाज की मुख्यधारा से वंचित रखा धीरे धीरे समाज में विषमता खत्म हुई समानता हुई आई और उपेक्षित वर्ग के लोगों को भी आगे बढ़ाने का काम हुआ इस सब में कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान था कांग्रेस पार्टी में गरीब उपेक्षित फि समाज के लिए ऐसी कल्याणकारी योजना लेकर आए चाहे वह स्वच्छ विमुक्ति योजना स्पेशल कंपोनेंट प्लान 20 सूत्री कार्यक्रम शिक्षा का अधिकार अनेकों रोजगार योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का काम किया और आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन कुछ समय से जिन लोगों ने मानव मानव में भेद समझा और समाज के बहुत बड़े तबके को समाज की मुख्यधारा से वंचित रखा ऐसे लोगों का सत्ता में उदय भाई लोगों ने सबसे पहले अपनी संकिरण मानसिकता के कारण मानसिकता के इसी समाज के अधिकारों पर कुठाराघात किया शिक्षा को इतना महंगा कर दिया कि आज गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकता ठेका प्रथा नीति के करण क्षेत्र में इस समाज को गुलाम बनाने का काम किया जा रहा है सफाई मजदूरों के कार्य को ठेका पर देकर 6 हजार में इस महंगाई के समय कैसे लोग गुजारा करें यह लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिक्षा कैसे करें भारतीय जनता पार्टी की घृणित मानसिकता इस बात से भी उजागर होती है उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की मुख्यधारा में लाने के लिए बाल्मीकि समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया और प्रदेश भाजपा संगठन में भी कोई व्यक्ति नहीं है कांग्रेस पार्टी ने श्री रवि बहादुर को टिकट देकर और कई लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान देकर सम्मान देने का काम करा यही नहीं भाजपा ने हमारी बेटियों पर अत्याचार किए विगत वर्ष एक बहुत ही जघन्य हत्याकांड व मनीषा हत्याकांड हाथरस का किस प्रकार से आपने देखा मनीषा का रेप हुआ उसकी हत्या हुई और अपराधियों को बचाने के लिए सरकारी मिशनरी और भाजपा के अनुशासिक संगठन लग गए लेकिन जब दलित समाज को आंदोलन करना पड़ा और मीडिया को आगे आना पड़ा तब जाकर उस बेटी को इंसाफ के लिए अलक जगही आदरणीय श्री राहुल गांधी प्रियंका गांधी जी ने पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया हम स्थानीय स्तर पर बात करना चाहते हैं उत्तराखंड में आदरणीय मदन कोशिक शहरी विकास मंत्री रहते हुए सफाई मजदूर वर्ग का कोई कल्याण नहीं किया और अपने चाहतों को सफाई के ठेके देकर इस समाज को गर्त में धकेलने का काम किया हमारे तमाम सफाई मजदूर संगठन अंतिम समय तक चुनाव आचार संहिता से पहले आदरणीय मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन करते हैं कि कोई एक कल्याणकारी कार्य हमारे समाज के लिए कर दें हमारे समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री जी को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया लेकिन प्रदेश सरकार ने और मुख्यमंत्री जी शहरी विकास मंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी ने पकड़ी की भी लाज नहीं रखी आज हम शपथ लेते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करेंगे वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से उखाड़ने के लिए काम करेगा। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तैश्वर, उत्तराखंड कॉन्ग्रेस सदस्य अभियान चयन समिति के सह संयोजक मोहन काला, पूर्व सभासद नरेश चनियाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक तेश्वर, राजेंद्र चुटेला रोहित चौधरी शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेशवर शामिल थे।