भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने धवजरोहन किया

रायवाला

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामपुर मण्डल के आयोजन पर रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से पार्टी का ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को भी एल ई डी के माध्यम से सुना, देखा गया।
बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कार्यक्रर्ताओ को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार व भाई भतीजावाद पर विश्वास करने वाली पार्टी नही है। बल्कि पार्टी एक मजबूत संगठन है और इसका हर कार्यकर्ता इस संगठन की ताकत है। आज हमारे संगठन की ही शक्ति है कि भाजपा देश मे ही नही अपितु विश्व मे सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभर कर आयी है ।
इस अवसर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ की मेहनत व नीतियों का परिणाम है कि आज राज्यसभा में हमारे सांसदों की संख्या सौ से ज्यादा हो गयी है । उन्होंने कहा कि भाजपा हर जाति ,हर धर्म हर क्षेत्र हर प्रदेश की पार्टी है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि हमारे पूर्वजों के संघर्षो का ही परिणाम है कि हमें यह शुभ दिन एक साथ मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस दौरान जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल व अरुण कुमार मित्तल, श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राम बहादुर क्षेत्री, राजपाल नेगी, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, किसन नेगी, राजेश जुगलान, नवीन चमोली, अजय साहू, दीवान सिंह चौहान, उपप्रधान प्रतीतनगर अंजना चौहान, नीलम चमोली, कमला नेगी, शोभा रावत, पुषपा ध्यानी, इंदु थपलियाल, शमा पंवार, अनिता राणा, लक्ष्मी गुरुंग, बाबीता रावत, माया डबराल आदि मौजूद थे।