भीमगोडा बीजेपी महिला मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकली

हरिद्वार

भीमगोडा बीजेपी महिला मोर्चा ने उमा गुजराल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली और हर घर तिरंगा की सुरुआत की भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया इस अवसर पर पवन सक्सेना, बीना कंबोज,प्रतिभा चौहान,ममता भारद्वाज,अनिता साहू,बबिता भट्ट ,राज बाला,बीना ,सुमन सक्सेना , कमला और रेणु आदि महिलाये उपस्थित रहीं