मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुत्रों का विधि विधान के साथ हुआ जनेऊ संस्कार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुत्रों का विधि विधान के साथ हुआ जनेऊ संस्कार

हरिद्वार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित गोपिणीय ढंग से शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे जहां आज गंगा घाट पर उनके पुत्र दिवाकर धामी ओर प्रभाकर धामी का जनेऊ संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकिशन भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अपने पुत्रों का जनेऊ संस्कार सम्पन्न करा कर सुबह सवेरे ही देहरादून के लिए रवाना हो गए।
हालांकि मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक किसी भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नही लगी। पंडित संजय भगत और शगुन भगत ने जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित कल देर रात हरिद्वार की डाम कोठी नम्बर 3 पहुँचे, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को बेहत गोपिनिय रखा गया। जिसकी जानकारी किसी भाजपा नेता या मुख्यमंत्री के समर्थकों को भी नहीं दी गई। आज सुबह सवेरे ही डाम कोठी के घाट पर मुख्यमंत्री के दोनों पुत्रों दिवाकर ओर प्रभाकर धामी का जनेऊ संस्कार कुमाऊनी परंपरा के हिसाब से पूरे विधि विधान के साथ कराया गया। इस मौके पर उनके साथ गीता पुष्कर धामी के साथ साथ मुख्यमंत्री की माता भी साथ रही।बाइट संजय भगत,तीर्थपुरोहित हरिद्वार