मौसम की पहली बरसात में ही चमोली की विभिन्न सड़कों नें खोली प्रशासन की पोल

चमोली

जगह-जगह सड़क बंद, यात्री परेशान,बच्चों के पेपर भी छूटे

मौसम की पहली बारिश ने ही ऑल वेदर सड़कों के संबंध में और चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे हवाई दावों की पोल खोल दी है पहली ही बारिश में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है जहां पर ना तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पर्याप्त मशीनें उपलब्ध हैं ना ही यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है। बताते चलें कि कल देर रात्रि से शुरू हुई बारिश के कारण जोशीमठ से चमोली के बीच में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पागल नाला और बिरही में पहाड़ी से भारी मलबा और बोलडर आने से हाईवे बंद हुआ है जिसमें से टंगड़ी का पागल नाला 8 बजे सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन बिरही में अभी भी 2 जगहों में पहाड़ी से भारी मलबा और बोलडर आने से सड़क बंद है। यदि हम पागल नाले की बात करें तो यहां पर यात्री सुबह 4:00 बजे से फंसे रहे लेकिन 7:00 बजे तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था 7:00 बजे नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीन ने पहुंचकर सड़क में आए मलबे को हटाया जिसके बाद टंगड़ी पागल नाले में सड़क सुचारू हुई । लेकिन अभी भी सड़क बिरही में दो जगह से बंद है। जहां पर अभी सड़क खुले में 1 से 2 घंटे का समय और लग सकता है। यहां पर सड़क बंद होने से लोगों में भारी आक्रोश है। बता दें कि आज ही गोचर नामक स्थान में पॉलिटेक्निक के विभिन्न श्रेणियों की परीक्षाएं संचालित हो रही है जो सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई हैं लेकिन पहले टंगड़ी पागल नाला और अब बिरही में सड़क बंद होने के कारण सैकड़ों छात्रों के पेपर छूट गए हैं लेकिन इस बाबत अभी तक प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि क्या इन बच्चों को आगे पेपर देने के लिए और मौका दिया जाएगा या नहीं जिस कारण से बच्चों के भविष्य के साथ भी पहली बरसात ने खिलवाड़ कर दिया है।FacebookTwitterGmailWhatsApp