युवा कांग्रेसी नेता प्रमोद खारी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बनाया महासचिव

युवा कांग्रेसी नेता प्रमोद खारी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बनाया महासचिव

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उच्च पदों से नवाजा है गुर्जर समाज से आने वाले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वास जताते हुए उनको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है। प्रमोद खारी ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास जताते हुए मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया है। मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए और पार्टी की विचारधारा पर चलते हुए संगठन को और मजबूत करने का काम करूंगा। प्रमोद खारी ने माननीय श्रीमती सोनिया गांधी वे राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहां अबकी बार उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उत्तराखंड की जनता अबकी बार भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगी और उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। कांग्रेस पार्टी मुझे जो भी कार्य देगी मैं उस कार्य का निर्वहन करने की पूरी कोशिश करूंगा। आपको बता दें प्रमोद खारी कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में जनहित के कार्य कर रहे हैं। और अब की बार उन्होंने अपनी टिकट की प्रबल दावेदारी लक्सर विधानसभा सीट से कर रखी थी। लेकिन पार्टी द्वारा अन्य को टिकट दे दिया गया। इस कारण प्रमोद खारी के समर्थक नाराज भी दिखाई दिए थे। क्योंकि प्रमोद खारी गुर्जर समाज से आते हैं। और गुर्जर समाज के बड़े नेता भी माने जाते हैं।