योग नगरी ऋषिकेश पहुँचे बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद

योग नगरी ऋषिकेश पहुँचे बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद

एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे । नारायण प्रसाद ने ऋषिकेश में कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों का दौरा किया और उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किये गए कार्यो की सराहना की। पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। बिहार भी महात्मा गांधी और गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली और कर्मभूमि है। वहाँ पर भी उत्तराखंड की पर्यटन व्यवस्था को उतारा जाएगा। कहा कि बिहार में उनकी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। और अब उत्तराखंड की पर्यटन व्यवस्था को बिहार में उतारने का प्रयास करेंगे।उत्तराखंड की वादियों में आकर अलग ही आनंद मिलता हैं। मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा है।