हरिद्वार
गुंड़ई करना पड़ा मंहगा, तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्त में आया अभियुक्त
सार्वजनिक स्थल पर तमंचा लहराने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी युवक की तलाश कर रही पुलिस टीम ने दिनांक 02-01-2023 को अभियुक्त शुभम शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी रतनगढ़ (राजा का ताज), बिजनौर हाल पता नई बस्ती रामगढ़ खडखडी को 315 बोर तमंचा तथा 02 कारतूस सहित दबोचा।
अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी इंचार्ज खड़खड़ी)
HC हरेन्द्र सिह
HC जितेन्द्र
C. सुमन डोभाल











