हरिद्वार
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। अपने समर्थक को हिरासत में लिए जाने के विरोध में हरिद्वार ग्रमीण विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने श्यामपुर थाने में धरना दिया। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी धरने पर बैठे रहे। हरिद्वार पुलिस ने अनुपमा रावत को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो श्यामपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़ी रही। भाजपा कार्यकर्ता भी श्यामपुर थाने के बाहर पहुंच गए। उन्होंने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर तक चले धरने में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी अनुपमा रावत को समर्थन देने श्यामपुर थाने पहुंच गए। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत और निष्पक्ष जाँच का आश्वासन देने के बाद अनुपमा रावत ने धरना समाप्त किया।
इस दौरान अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही भाजपा के इशारे पर उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। हद तो तब हो गई आज जब श्यामपुर थाना पुलिस पूर्व भाजपा विधायक और मंत्री के इशारे पर उनकी विधानसभा के गाजीवाला गांव निवासी एक नाबालिग छात्र को पूछताछ के लिए थाने ले आई और दिनभर थाने में बैठाए रखा। कानून व्यवस्था बनाने के बजाय पुलिस भाजपा के इशारे पर उनके समर्थकों को परेशान कर रही है लेकिन वो ऐसा बिल्कुल भी नही होने देंगी। पुलिस द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर अनुपमा रावत ने अपना धरना समाप्त किया। वहीं दूसरी ओर अनुपमा रावत के धरने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक भी श्यामपुर थाने के बाहर जुटने लगे। उन्होंने भी अनुपमा रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस के समझाने पर वो भी वापस चले गए।