सिडकुल थाना पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा 2 साल की बच्ची का हत्यारा पिता। कुलदीप टिकरी बागपत निवासी को घायल अवस्था में कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती। आरोपी पिता ने खुद को भी किया था धारदार हथियार से घायल। कुलदीप ने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद मैं कर दी थी अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में छोड़कर हो गया था फरार।
फिलहाल सिडकुल पुलिस करा रही है आरोपी पिता का उपचार
2022-08-24