रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी रुद्रप्रयाग में सैर करते हुए एक ढाबे पर पहुंच गए वह उन्होंने बारिश में चाय का आनंद लिया जबकि इस दौरान भारी बारिश हो रही है , स्थानीय लोगों से भी बातचीत की , इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से बातचीत की











