करोड़ो की लूट के चौबीस घंटे बाद भी हरिद्वार पुलिस के हाथ खाली,डीआईजी नीरू गर्ग पहुची हरिद्वार

करोड़ो की लूट के चौबीस घंटे बाद भी हरिद्वार पुलिस के हाथ खाली,डीआईजी नीरू गर्ग पहुची हरिद्वार, लूट की घटना के जल्द खुलासे का आश्वाशन

कल धर्मनगरी हरिद्वार में दिन दहाड़े शंकर आश्रम के पास स्थित मोरा तारा जेवेलर्स के शो रूम पर हुई लाखो की लूट के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।इस घटना से हरिद्वार के व्यपारियो में भय का माहौल है।लूट की घटना में जहा आज भारी संख्या में एकत्रित हो हरिद्वार के व्यपारियो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, तो वही लूट की घटना के बाद आज डीआईजी नीरू गर्ग हरिद्वार पहुची और हरिद्वार के आक्रोशित व्यपारियो से मुलाकात की इस दौरान आक्रोशित व्यपारियो ने सभी बेेेख़ौफ़ 6 लुटरों को जल्द गिरफ्तार कर इस लूट का जल्द सफल खुलासा करने की माग को लेकर डीआईजी को ज्ञापन भी सौंपा।डीआई नीरू गर्ग ने खुद मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा भी लिया।वही डीआईजी नीरू गर्ग ने इस दौरान लूट का जल्द खुलासा करने का आश्वाशन भी दिया।

कल दिन दहाड़े हरिद्वार में हुई लूट की घटना पर आज हरिद्वार में व्यपारियो ने मोरा तारा शोरूम के बाहर भारी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीआईजी नीरू गर्ग से मिलकर हरिद्वार के व्यपारियो ने उन्हें ज्ञापन भी सौपा।बेखौफ लुटेरों द्वारा मोरा तारा ज्वैलर्स के शोरूम पर की गई लूट पर हरिद्वार के व्यपारियो का कहना है कि हरिद्वार के व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बन गया है कल मोरा तारा जेवेलर्स में हुई लूट की घटना के बाद से हरिद्वार के व्यापारी आतंकित है।हरिद्वार का व्यापारी डरा हुआ है और हरिद्वार के सभी जेवेलर्स ने डर के कारण अपनी दुकानें बंद की हुई है।हरिद्वार के इतिहास में यह लूट की सबसे बड़ी घटना है।हम व्यपारियो की मांग है कि पुलिस जल्द लूट का पूरा समान बरामद करें और जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करें।

वही हरिद्वार पहुची डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि आज हरिद्वार में आक्रोशित व्यपारियो से की मुलाकात की है और व्यपारियो ने लुटेरों की गिरफ्तार की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।डीआईजी के अनुसार लूट प्रकरण में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है और लूट के खुलासे के लिए 10 अलग अलग पुलिस टीम बनाई गई है।पुलिस इस मामले में कई सीसीटीवी कैमरे और फोन डिटेल्स भी खंगाल रही है और दूसरे राज्यो की पुलिस से भी इस में मदद ली जा रही है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।लूट के बाद सभी लुटेरे विभिन्न दिशाओं से फरार हुए है जिनको ट्रेस करने की कोशिश चल रही है।हरिद्वार पुलिस को क्षेत्र में चौकसी बढ़ान को कहा गया है।इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए जहा महँगे शो रूम है उन स्थानों पर पुलिस और व्यपारियो के साथ एक समिति भी बनाई जाएगी।जल्द ही घटना का पुलिस सफल खुलासा करने में कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *