रायवाला
देहरादून पुलिस द्वारा वारंटियों के धरपकड़ को चलाए जा रहे विशेष अभियान अन्तर्गत थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी ने पुलिस की विशेष टीमों का गठन कर फरार वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाकर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना रायवाला की गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार फरार वारण्टियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी। जिसमें वृहस्पतिवार को थाना रायवाला क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों से गैर जमानतीय वारण्टी आर्म्स एक्ट में फरार राहुल पुत्र किशन पासवान उम्र 24 वर्ष निवासी नई बस्ती रायवाला देहरादून, आबकारी अधिनियम में फरार वारण्टी सोम बहादुर पुत्र श्री करन बहादुर उम्र 55 वर्ष निवासी साहबनगर छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून, गैर जमानतीय वारण्ट वाद में फरार चल रहे मनोज कश्यप पुत्र स्व0 ओमप्रकाश उम्र 45 वर्ष, निवासी गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून व रजनी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप उम्र 40 वर्ष, निवासी गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून को उनके घर से गिरफ्तार किया। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेयजय प्रभाकर खण्डूरी के निर्देश पर फरार वारंटियों की धरपकड़ को अभियान चलाया गया है। फरार वारंटियों की धरपकड़ आगे भी की जाएगी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवान व चिन्तामणी मैठाणी सहित कांस्टेबल दिनेश महर, विनोद चौधरी, रविन्द्र पाल, राजीव कुमार, मनोज, महिला कांस्टेबल उमा व पवित्रा थे।