भेल के सेक्टर 1 में तेंदुए की दस्तक भेल कर्मचारियों ने डंडा फटकार के बचाई अपनी जान
आज सुबह बीएचएल के सेक्टर 1 में तेंदुए के घुस जाने से हड़कंप मच गया है तेंदुए का कर्मचारियों पर किये गये हमले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक कर्मचारी यह साहस दिखाकर डंडा फटकार कर के तेंदुए को भगा रहा है,तेंदुए की दहशत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रेस करने में लगी हुई है।