राजाजी पार्क पर्यटकों के लिए खुला

चीला

राजा जी टाइगर रिज़र्व पर्यटकों के लिए खुला प्रवेश द्वार का उद्धाटन राजा जी टाइगर रिज़र्व की उप निदेशक कह कसा नसीम और राज्य आंदोलनकारी रामेश्वरी देवी ने नारियल फोड़ कर सयुंक्त रूप से किया
सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने राष्ट्र गान गाया जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने उनका साथ दिया
लगभग चार माह बाद राजा जी टाइगर रिज़र्व खुलने से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला आज लगभग 41 पर्यटकों ने प्रवेश किया

राजा जी टाइगर रिज़र्व की उप निदेशक ने कहा कि इस पार्क में लगभग सभी जानवरो की मूवमेंट रहती है और राजधानी के नजदीक होना भी इसकी एक उपलब्धि है इसके खुलने से लोगो को रोजगार मिलता है और हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा पर्यटक आएंगे
राज्य आंदोलनकारी पी डी ध्यानी ने कहा कि हम लगभग चालीस वर्षो से यहाँ निवास कर रहे है और जंगल मे सभी प्रकार के जानवर जैसे हाथी ,हिरण सांभर,टाइगर और गुलदार पर्यटकों को देखने को मिलते है इस बार पार्क प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान दिया इसके लिए हम पार्क अधिकारियों का धन्यवाद करते है
इस अवसर पर चीला रेंज के वन रक्षक शैलेश गिलडीयाल , प्रदीप ध्यानी ,राज्य आंदोलनकारी उमा बनवाल पीडी ध्यानी इंद्रा मनवाल और पार्क के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे