दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,एक व्यक्ति की हत्या

रुड़की

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,सिर पर कुल्हाड़ी मारकर की एक व्यक्ति की हत्या रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया है। इतना ही नहीं एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के मोहर्रम नाम के एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके साथ ही इस खूनी संघर्ष में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए है।
आपको बता दे की जौरासी गाँव मे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया है। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया है। इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया है। इस हमले में मोहर्रम नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस खूनी संघर्ष में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसी तरह मामला शांत कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल घटना में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।