कांवड़ रूट पर पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को पर्दों से ढंका जाएगा

हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान मांस की दुकानों के साथ साथ शराब की दुकानों के लिए भी नई व्यवस्था की जाएगी। इस बार हरिद्वार में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को पर्दों से ढंका जाएगा। हरिद्वार जिले में कांवड़ मार्ग पर करीब 50 देशी ओर अंग्रेजी शराब की दुकानों पर पर्दा ठका जाएगा। करीब 15 दिन के इस समय में आबकारी विभाग को राजस्व के नुकसान का भी आंकलन कर रहा है। इसके बाद विभाग शराब के ठेकों और उनके आसपास लगे साइन बोर्ड को ढकने की तैयारी में लग गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हो और किसी तरह के टकराव की स्थिति ना बने इस लिए एहतियातन आबकारी विभाग कांवड़ यात्रा अवधि में शराब की दुकानों को पर्दों से छुपा कर चलाएगा।