मिश्री मठ में मनाया जाएगा पूर्णिमाउत्सव और उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगाँठ

मिश्री मठ में मनाया जाएगा पूर्णिमाउत्सव और उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगाँठ,करोली शंकर महादेव ने दी कार्यक्रम की जानकारी हरिद्वार

आगामी 4 नवंबर से 8 नवंबर तक हरिद्वार – देहरादून सीमा पर स्थित मिश्री मठ में पूर्णिमाउत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ध्यान साधना के साथ साथ राज्य गठन के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। करौली बाबा शंकर महादेव ने बताया कि इस पूर्णिमाउत्सव पर ध्यान साधना शिविर के साथ साथ राज्य आंदोलनकारियों को भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनकल्याण और लोक कल्याण की भावना को लेकर आयोजित इस 5 दिवसीय आयोजन में देश भर से करीब 8 हजार साधकों के आने की उम्मीद है।उन्होंने कहां उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ है तो जो देवभूमि रजत उत्सव है यह भी 6 तारीख को इसी कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा और पूरे देश से इस कार्यक्रम में सड़क की संख्या में आएंगे।

करौली शंकर महादेव ने कहा उत्तराखंड अब अच्छे से नौजवान हुआ है और हम यही चाहते हैं कि उत्तराखंड पूरे देश का नेतृत्व करें उत्तराखंड जो क्षमता विकसित हो और पूरा देश उसके प्रति आकर्षित हो इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए भावनाओं को क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यह सब कार्यक्रम किए जा रहे हैं और सरकार द्वारा जो प्रदेश हित में कानून बनाये गए है वह स्वागत योग्य है।