शातिर बच्चा चोर गिरफ्तार,बच्चों को चुराकर बेच देता था आगे

हरिद्वार

दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में बच्चा चोरी करने वाले शातिर बच्चा चोर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हरिद्वार जनपद लक्सर से नाबालिग का अपहरण किया था। जिसके बाद पुलिस बच्चा चोर की तलाश में जुट गई थी। अगस्त माह में लक्सर कोतवाली में महिला ने अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच पुलिस ने की तो आरोपी मुस्ताक कादरी को गिरफ्तार किया गया है। और साथ ही हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग तीन जगह से चोरी किए बच्चों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया 21 अगस्त को एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उसका बलात्कार किया गया था। घरवालों से नाराज होकर बच्ची हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मुस्ताक कादरी नामक व्यक्ति ने बच्ची के साथ एक लॉज में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। वहीं चाइल्डलाइन और अनाथालय के फर्जी दस्तावेजों के सहारे बच्चा चोरी की घटना को अंजाम भी देता था। जानकारी के मुताबिक विभिन्न जगह से बच्चों को चोरी कर उनको बेचने का काम किया करता था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा एक टीम बनाई गई कश्मीरी गेट और देहरादून से चुराए गए बच्चे उन बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

bite
अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार