श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पर पंजाब से आए संतो ने की कब्जा करने की कोशिश

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पर पंजाब से आए संतो ने की कब्जा करने की कोशिश पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उठाकर निकाला आश्रम से बाहर हरिद्वार

हरिद्वार के श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में दो गुटों के बीच लम्बे समय से चल रहे संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। संपत्ति का विवाद हाई कोर्ट में विचाराधीन है। आज सुबह पंजाब से आए रेशम सिंह के गुट ने सैकड़ों संतो के साथ श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में जबरन आ घुसे। श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में पहले से काबिज कोठारी जसविंदर सिंह का कहना है जबरन कुछ लोगों ने आकर आश्रम पर कब्जा कर लिया है वही इस पूरे मामले की तत्काल जानकारी कनखल थाने में दी गई मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल आश्रम पहुंचा रेशम गुट के समर्थकों से आश्रम खाली करने की अपील की लेकिन समर्थकों ने आश्रम खाली करने से इनकार किया और कहां हम यहां पर अरदास करने आए हैं पुलिस के लाख समझाने के बाद जब संत नहीं माने तो जबरन पुलिस को कुछ संतो को हिरासत में लिया गया। और बाकी संतो को आश्रम से बाहर निकाला गया।

पंजाब से आए रेशम गुट के समर्थकों का कहना है कि वो अस्थि प्रवाह करने के लिए हरिद्वार आए थे और गुरुद्वारे में अरदास करने के लिए आए थे और अरदास करने से हमको क्यों रोका जा रहा है जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं हम कब्जा करने आए थे उन लोगों ने पहले से ही श्री पंचायती निर्मल अखाड़े की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है और उनको बेचा भी जा रहा है। वही ज्ञानदेव सिंह गुट का कहना है अस्थि प्रवाह करने के बहाने कुछ लोग सुबह अखाड़े में जबरन घुस गए सैकड़ों की संख्या में कुछ लोगों ने यहां कब्जा कर लिया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद इनको अखाड़े से बाहर निकाला गया है।

अखाड़े में हंगामे को देखते हुए मौके पर कनखल आसपास के थानों से भी भारी फोर्स मंगाई गई। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया पुलिस को सुबह सूचना मिली थी निर्मल अखाड़े में कुछ लोग पंजाब से आकर जबरदस्ती आश्रम पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स मगाई गई थी जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने उनके खिलाफ शांति मेंटेन करने के लिए थाने ले गई है और उसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है वही श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में कुछ समय के लिए फोर्स को तैनात कर दिया गया है।