यूपी में आई बाढ़ को लेकर योगी के राज्य मंत्री सुनील बराला ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, कहा भगवान शंकर सब ठीक कर देंगे
एंकर:–उत्तर प्रदेश में इस समय गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वाराणसी और प्रयागराज मैं बाढ़ आ जाने से आने जाने वालो की आवाजाही और घर से सुरक्षित जगह पर जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वही आज हरिद्वार पहुंचे योगी सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पंडित सुनील बराला आज पूरे परिवार के साथ सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे और उन्होंने भगवान शंकर से प्रार्थना करते हुए उत्तर प्रदेश के जिलों में आई बाढ़ से जल्द से जल्द राहत मिले साथ ही पूरे भारतवर्ष में फैली कोरोना जैसी महामारी से देश को राहत मिले।
इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की वजह से जलमग्न हुए पड़े हैं। जिधर भी देखे उधर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। इसी को लेकर आज योगी सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्य मंत्री पंडित सुनील बराला हरिद्वार स्थित सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर मैं परिवार के संग भगवान शंकर का जलाभिषेक करने पहुँचे। पंडित सुनील बराला ने कहा हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ ग्रस्त 20 ऐसे इलाकों में नजर बनाए हुए हैं। वही हमने भगवान से कामना की है। की भगवान शंकर इस देवीय आपदा बाढ़ पर जल्दी नियंत्रण करेंगे। और किसी का भी कोई नुकसान नहीं होने देंगे। जिस प्रकार से भगवान शंकर ने बाढ़ का रूप लिया है। वह ऐसे ही समेट लेंगे इसी को लेकर हमने भगवान शंकर का जलाभिषेक पूजा अर्चना कि है। वाराणसी और प्रयागराज दोनों जनपद ही धार्मिक स्थल है। वहां भगवान शंकर खुद विराजमान है। वहां आई इस आपदा को वह खुद ही हर लेंगे। और सब ठीक कर देंगे।