हरिद्वार ब्यूरो
किस अधिकारी को बंधक बनाने और मुह काला करने की दे रहे मेयर पति धमकी वीडियो हुआ वायरल
देखे वीडियो….
हरिद्वार मेयर पति अशोक शर्मा का अधिकारी को धमकाते हुए वीडियो हो रहा वायरल। वायरल वीडियो में अमृत योजना के अधिकारी संजय सिंह को धमकाते नज़र आ रहे मेयर पति।वायरल वीडियो में मेयर पति अधिकारी संजय सिंह पर क्षेत्र में भाजपा मंत्री के पीआरओ के हिसाब से कार्य करने का लगा रहे आरोप। वायरल वीडियो में अधिकारी से अभद्र भाषा मे मेयर पति कर रहे बात। वायरल वीडियो में अधिकारी को बंधक बनाने और मुह काला करने की दे रहे मेयर पति धमकी। मेयरपति का आरोप जिलाधिकारी और मेयर के पत्र के बाद भी अधिकारियों ने नही किया क्षेत्र में कार्य। मेयर पति का आरोप राजनीति के चलते 2 मकान में अधिकारियों ने नही डाली पानी की लाइन।